देवरी में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
आरंग। ग्राम देवरी में आयुष विभाग रायपुर शासकीय आयुर्वेद औषधालय गुल्लू के सौजन्य से आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों का कोरोना काल के उपरांत शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उपाय साथ ही आयुर्वेद के माध्यम से जीवन को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता लाना है ।
शिविर में 346 लोगों का स्वास्थ्य जांच निशुल्क दवाई एवं काढ़ा पिलाया गया इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ सतीश चौरसिया , फार्मासिस्ट श्रीमती रेशम पात्रे, श्रीमती भुनेश्वरी ध्रुव, उजल सूर्या, श्रीमती चित्ररेखा यादव ,के प्रयास से सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
डॉक्टर चौरसिया के द्वारा ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया कि आप सब शासकीय औषधालय गुल्लू में आकर नियमित अपने स्वास्थ्य का इलाज निशुल्क करते रहे।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू, उपसरपंच, दिनेश कुमार चंद्राकर एवं पंच गण व समस्त ग्रामीण जनों का आत्मीय सहयोग रहा।