राजधानी में किट की किल्लत से आंबेडकर अस्पताल में 30 से अधिक जांचें बंद
रायपुर। राजधानी के डा. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में पिछले दो महीनों में 30 तरह के जांच बंद हैं। इसकी वजह रिएजेंट किट व अन्य जरूरी जांच के उपकरणों की किल्लत को बताई जा रही है। मरीजों की समस्या को देखते हुए जांच किट को उपलब्ध कराने के लिए बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी व पैथोलॉजी विभाग ने मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखा है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक 24 तरह के हार्मोनल, एचबी-1सी, विटामिन-डी, विटामिन-बी-12, लिवर फंक्शन, वायरल फंक्शन, ट्यूमर मार्कर, ट्रापआइ, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया जैसे अन्य 40 से अधिक तरह के जांच पिछले दो महीनों से बंद बताए गए हैं। इसमें कई ऐसे जांच हैं जो पिछले छह माह से अधिक समय से बंद हैं। इसके चलते सैकड़ों गरीब मरीज बिना जांच के ही अस्पताल से लौट रहे हैं या बाहर से महंगे दाम पर जांच करा रहे हैं।
विभागीय चिकित्सकों का कहना है कि किट की किल्लत को लेकर कई बार प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन निराकरण अब तक नहीं हुआ है। प्रबंधन के मुताबिक जांच किट व अन्य सामग्री छत्तीसगढ़ दवा निगम के माध्यम से खरीदी की जानी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जाती है। सीजीएमएससी को इसके लिए पत्र लिखा गया है।
बता दें कि आंबेडकर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला समेत आला अधिकारी लगातार दौरा कर व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। बावजूद मरीजों से जुड़ी गंभीर समस्या को लेकर अब तक गंभीरता नहीं दिखाई गई है।
लैब में जांच की स्थिति
2000 ओपीडी औसत हर दिन
500 से अधिक जांच इमरजेंसी केस के
700 से अधिक जांच ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के
अस्पताल में वर्षवार पहुंचने वाले मरीज (इनडोर)
वर्ष – मरीजों का इलाज
2016 – 43979
2017 – 51345
2018 – 54361
2019 – 53578
2020 – 43108
2021 अब तक – 3500 से अधिक
अस्पताल में जांच की समस्या आ रही है तो जानकारी लेता हूं। जल्द ही जांच शुरू कराया जाएगा।