छत्तीसगढ़
धमतरी में सेवानिवृत्त होकर घर पहूंचे फौजी का ग्रामीणो ने किया शानदार अभिनंदन
धमतरी । जिले के दुगली वनांचल क्षेत्र के दिनकरपुर के भारतीय सुरक्षा बल के जवान बसंत कुमार सोरी 2 अक्टुबर को सेवा निवृत्त होकर जब गाँव पहुंचे तो पुरा गांव के साथ क्षेत्र के आदिवासी समाज,जनप्रतिनिधि और मित्र सलामी के साथ अभिनंदन करने पहुंचे।जवान बंसत कुमार सोरी किसान पुत्र हैं उनके परिवार में एक बड़ा भाई देवचंद सोरी किसान हैं और छोटा भाई आर्मी के जवान थे।
बसंत सोरी का प्राथमिक शिक्षा गृहग्राम दिनकरपुर में हुआ है और हाई और हाईयर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा राजीव नगर दुगली में पूरी हुई है।बारहवीं पास होते ही इंडियन आर्मी में सन 2004 में सलेक्शन हुए थे।और नाशिक में प्रारंभिक सेना की ट्रेनिंग पूरी किया।बसंत सोरी बचपन से ही देश सेवा करने की संकल्प लिए थे।उन्होंने अपनी सेवाकाल में हिंदुस्तान के गुजरात,राजिस्थान