छत्तीसगढ़

राजधानी में सिटीजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम के माध्यम से मिल रही सफलता

रायपुर। साइबर क्राइम पोर्टल में शुरू हुए सिटीजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम का लाभ पूरे राज्य को मिल रहा है। नई प्रणाली के माह मई 2021 से प्रारंभ होने से सात अक्टूबर 2021 की स्थिति में अलग-अलग माध्यमों से पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप पीड़ित व्यक्तियों के लगभग कुल एक करोड़ 24 लाख से ज्यादा रुपये साइबर ठगों के हाथ लगने से पहले ही बचा लिए गए हैं।

इसमें पांच अक्टूबर 2021 को ही कोरबा पुलिस द्वारा एक ही प्रकरण में होल्ड करवाई गई 27 लाख रुपये की राशि भी सम्मिलित है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकरण में आरोपी ने कंपनी का प्रतिनिधि बताकर माल भेजने के नाम पर अपने खाते में 27 लाख रुपये जमा करा लिए। धोखाधड़ी होने की शिकायत प्राप्त होने पर थाना दर्री थाने के द्वारा शिकायत को साइबर क्राइम पोर्टल पर त्वरित अपलोड कर पीड़ित के 27 लाख रुपये बचाए गए। साथ ही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

ज्ञात हो कि साइबर अपराध का शिकार होने पर कोई भी व्यक्ति स्वयं, नजदीकी पुलिस थाने के माध्यम से अथवा पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर – 155260 पर सातों दिन 24 घंटे कॉल करके या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करवा सकता है।

विशेष पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा आरके विज ने पुलिस द्वारा पांच माह में ही एक करोड़ रुपये से ऊपर की धनराशि बचाने पर बधाई देते हुए कहा कि इस नई प्रणाली के आने से साइबर अपराध में प्रयुक्त धनराशि को आरोपी के खाते तक पहुंचने से पहले ही रोकने में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।

पीड़ितों की धनराशि बचाने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को उचित इनाम भी दिया जा रहा है। इस संबंध में बैंको से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है, ताकि होल्ड राशि को पीड़ित के खाते में वापस पहुंचाया जा सके। आरके विज ने एक बार फिर साइबर फाइनेंशियल क्राइम के मामलों में लोगों से तुरंत शिकायत दर्ज करने की अपील की है, ताकि समय रहते पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button