छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पर ताम्रध्वज साहू बोले- एक बार जो सीएम बन जाता है, वही रहता है, फिलहाल भूपेश बघेल ही बने रहेंगे
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। ताम्रध्वज साहू रविवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक बार जो सीएम बन जाता है, वही रहता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बने रहेंगे।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में बघेल के जून 2021 में ढाई साल पूरे होने के बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने दावा किया था कि पार्टी आलाकमान ने 2018 में भूपेश बघेल और सिंहदेव को बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने पर सहमति व्यक्त की थी। साहू ने कहा जो एक बार मुख्यमंत्री बन जाता है, वही रहता है।
हर राज्य की अलग-अलग परिस्थिति होती है, कभी-कभी परिस्थिति के कारण कोई 15 साल भी मुख्यमंत्री रह जाता है तो कई ढाई महीने भी। फिलहाल भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे।