लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में रखा गया मौन व्रत
आरंग। समोदा जोन के अंतर्गत नगर पंचायत समोदा मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी व,मंत्री डॉ .शिवकुमार डहरिया (नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम छत्तीसगढ़ शासन) के निर्देशानुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समोदा जोन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा दी गई खुली चेतावनी के परिणाम स्वरूप मंत्री एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली जीप के नीचे बेरहमी कुचल दिया गया, जिसका पूरे देश में विरोध व सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर समोदा जोन के कार्यकर्ताओं द्वारा मौन धारण कर विरोध किया गया l
जिसमें मुख्य रुप से जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू , नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष आजूराम वंशे ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, सेक्टर प्रभारी एवं युवा कांग्रेस महासचिव पूनमचंद साहू, सदस्य नारायण कुर्रे, सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ,सेक्टर अध्यक्ष पुखराज साहू ,सेक्टर प्रभारी रामकृत साहू, मीडिया प्रभारी गोपाल साहू ,जगदीश साहू ,गुलशन साहू, पंचराम साहू ,दौलत निषाद,तुलाराम निषाद,दोषण चक्रधारी,पुनीत साहू,बालाराम साहू, मुंगेलाल रात्रे, सियाराम साहू, मनोज साहू ,खेलू धिवर, कलिका साहू, मोती चक्रधारी, संतराम साहू ,गुरुचरण साहू, ओंकार साहू ,नारायण साहू ,पूरन साहू ,ठाकुरराम कुर्रे आदि मौन व्रत मे शामिल थे।