छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत भैंसा जस गीत प्रतियोगिता में शामिल हुए वेदराम मनहरे और अनिल सोनवानी
भैंसा। ग्राम पंचायत भैंसा में नवयुवक मित्र मंडल दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक के द्वारा रात्रिकालीन पांच दिवसीय जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमे वेदराम मनहरे एवं अनिल सोनवानी मां दुर्गा की प्रतिमा में नारियल, साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल हुए।
साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी नशा मुक्ति कौशल अभियान वेदराम मनहरे ने बताया कि नशा से कैसे दूर रहना है, उन्होंने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है ,इससे जितना दूर रहेंगे हमारी पीढ़ी उतनी ही मजबूत होगी।
अनिल सोनवानी ने नवरात्रि की बधाई दिया और गांव की खुशहाली की कामना की। और उन्होंने बताया कि नशा को कैसे अपने युवा पीड़ी कि नशे से बचना है | नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है | जिससे इन्सान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का सिकार हो जाता है नशे के लिए शराब ,गुटखा ,जर्दा , गंजा और धुम्रपान सहित चरस ,स्मैक , कोकीन ,ब्राउन सुगर ,जैसे घटक मादक दवाओ और पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है |
इन जहरीली एव नशीली पदार्थो के सेवन से वैक्ति को शरीरिक एवं मानशिक और आर्थिक हानी पहुँचने के साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है | नशा किसी भी प्रकार का हो व्यकित को विनाश निर्धनता कि वृद्धि और मृतु के द्वार खोलता है इस प्रकार परिवार भी टूट रहे है | सबसे ख़राब इस्थिति उन बच्चो कि होती है जो बलिक नहीं होते माँ बाप कि रोज के झंझट या वादविवाद का उनके अंतर्मन में बुरा प्रभाव पड़ता है | ऐसे बच्चे मानशिक रूप से अन्य बच्चे से पिछड़ जाते है |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डुगेश साहू सरपंच भैंसा,हीरा साहू,द्वारिका जायसवाल,हरेंद्र पटेल,कौशल साहू , एच .आर तिवारी (निर्णायक),खुलू बैगा,मुकेश तिवारी,प्रहलाद,तुकाराम,कौशल,रमेश, तिजाऊ,हेमंत,योगेश,महेश,अशोक,प्रदीप, तिजाऊ,रामप्रसाद,यशवंत,सोमनाथ,पप्पू, डोमार,रामनाथ,संतोष,उकेश,बिसनाथ,कपिल दिनेश,कोमल,उमेश,हरी,भारत, रतन,बालक,सुखित, नन्द,राहुल मुकेश,राजू,शेखर,कृपाल,उत्तम,विस्नु,गौरव,किशन,बल्ला ,गौतम,भगेला,ऋषि,हरेश,अशोक,सोनू,लोकनाथ,कृष्न कुमार,अश्वनी,केदार,भारत,संजू, नानू,भूपेंद्र,समीर,पंकज,दादू,यश,तीरथ साहू, ढालेंद्र साहू, विजय साहू, आदित्य धीवर, साहिल धीवर,तुकेश्वर धीवर, टोमन वर्मा साहू ,संतकुमार ढीढ़ी एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।