छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में महंगाई की मार : टमाटर की कीमतों से उपभोक्ता परेशान, इतना पहुंचा भाव
राजिम। पिछले दो दिनों से स्थानीय थोक सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत पर ऐसा उछाल आया है कि खरीदार खरीदने से पहले तीन बार सोच रहे हैं। वहीं, वह अपनी जेब भी टटोल रहे हैं कि टमाटर खरीद पाएगा कि नहीं। उल्लेखनीय है कि बगैर टमाटर के सब्जियों के स्वाद गायब हो जाते हैं इसमें विटामिन ए और सी पाए जाते हैं।
इनके रहने से सब्जियों के स्वाद बढ़ जाते हैं तथा इनकी चटनी काफी मनपसंद है। यहां तक कि लोग चाव के साथ इसे कच्चे ही खा जाते हैं। बताया गया कि नवरात्रि के प्रथम दिन सब्जियों की कीमत गिर गई थी, लेकिन उनके बाद ऐसा उछाल आया है। टमाटर जो 300 रुपए कैरेट में बिक रहे थे वह अब हजार रुपए पार कर लिया है। शनिवार को थोक सब्जी मंडी में 700 से लेकर 1100 रुपए कैरेट तक बिके।