आज भारतीय बाजार में दस्तक देगी रियलमी का नया फोन रियलमी GT नियो 2, लुक्स देख हो जायेंगे दीवाने
रियलमी आज 13 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन GT नियो 2 को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार लुक्स भी डिजाइन हुआ है। साथ ही यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
अगर फीचर्स की बात करें तो नए स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा।
लिस्टिंग के अनुसार, Realme GT Neo 2T स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज होंगे।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा।
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Realme GT Neo 2T में 4400mAh की बैटरी होगी।
वहीँ कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन के बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को चीन में CNY 2,499 (29,000 रुपये ) में पेश किया गया है। जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,699 (करीब 31,500 रुपये) है।
वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (करीब 35,000) रुपये है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में स्मार्टफोन की कीमत इतनी ही हो सकती है।