राजधानी के डूमरतराई और सुभाष स्टेडियम की दुकानों से निगम की कमाई एक करोड़ से अधिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई और सुभाष स्टेडियम की दुकानों से रायपुर नगर निगम की एक करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। दरअसल निगम के बाजार विभाग ने पिछले महीने 117 दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर निकाला था। इसमें से डूमरतराई दुकान से 42.51 लाख और सुभाष स्टेडियम से 63 लाख रुपये की कमाई निगम को हुई है।
नगर निगम के बाजार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 117 दुकानों के आवंटन के लिए निगम की तरफ से निविदा निकाली गई थी, जिसमें से पांच दुकानों के निविदा खोला गया। डूमरतराई स्थित थोक बाजार के भूतल की एक दुकान आफसेट दर से ज्यादा में बिका। निविदादाता ने इसके लिए 42.51 हजार के दर को कोट कर हाथों-हाथ दुकान ले लिया।जबकि इसकी आफसेट दर बाजार विभाग ने 41 लाख 59 हजार 249 रूपये रखा था।
इसी तरह नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में स्थित तीन दुकानों से नगर निगम को करीब 63 लाख की कमाई हुई है। इनमें से दो दुकाने अनारक्षित और एक दुकान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित श्रेणी में रखी गई थी।
जबकि समता कालोनी के अग्रेसन मंगलम के बाजू की दुकान आठ लाख 50 हजार रूपये की दर से बिकी। बाकी के दुकानों के लिए दोबारा निविदा निकालने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जायेगी।
अवैध चौपाटी बंद होने से मिलेगा दुकानदारों को फायदा
सुभास स्टेडियम के बाजू में अवैध चौपाटी संचालित होने से स्टेडियम की दुकान लेने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चौपाटी में ज्यादातर बिरयानी सेंटर संचालित होने से यहां शाम होते ही असमाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है।इससे वहां का माहौल खराब होता जा रहा है।