विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग को शिक्षको का प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन
आरंग। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग श्री मती डेजी रानी जांगड़े, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक, दिनेश शर्मा को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवम सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल रेखराम धुर्व,हरीश दीवान. छोटू राम साहू के नेतृत्व में विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जिसमे शिक्षको के विभिन्न समस्याओं पर क्रमवार चर्चा की गई जिसमे नवनियुक्त शिक्षको को 2 माह का वेतन दीपावली पूर्व अक्टूबर में वेतन भुगतान करने ,मृत शिक्षक सवर्ग के सभी देवको को उनके परिजनों को जल्द भुगतान,शिक्षक सवर्ग के चिकित्सा अवकाश,प्रसूति अवकाश, अर्जित अवकाश की राशि त्वरित भुगतान,शिक्षको द्वारा ली गई मेडिकल क्लेम का जल्द भुगतान,विकास खंड स्तरीय शिक्षको की समस्याओं के लिए प्रतिमाह परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने,पासबुक,सेवा पुस्तिका संधारण हेतु साल में 2 शिविर आयोजन,नियमानुसार संतान पालन अवकास, निम्न से उच्च पद में गए शिक्षको का पूर्व सेवावधि की गड़ना कर एरियर्स भुगतान एवम कार्यालय आए हुए शिक्षको के साथ कर्मचारियों एवम अधिकारियों द्वारा सम्मानजनक व्यहार किए जाने समेत अन्य विषयों को लेकर हुई जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मती डेजी रानी जांगड़े ने सभी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही।
इस अवसर पर इस डेलिगेशन टीम में रेखराम ध्रुव , उपेंद्र देशलहरे , श्रीमती सी डी भांडेकर , हरीश दीवान , तुला राम पाल , छोटू राम साहू, सुनील चंद्राकर , सुनील पटेल, विजय बंजारे , प्रफुल्ल मांझी, मृणाल पांडे , योगेंद्र चंद्राकर, पोखन साहू , छत्तीश साहू, बृजलाल वर्मा, चंद्रहास वर्मा , श्री युवराम साहू, नरेंद्र ठाकुर , प्रदीप चंद्राकर , रोशन चंद्राकर, अनिल चतुर्वेदी आदि साथी उपस्थित थे।
हरीश दीवान
ब्लॉक अध्यक्ष
छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन आरंग