अम्बिकापुर में आरती, हवन, कन्या भोज, भंडारा के साथ आज होगा नवरात्र का समापन
अम्बिकापुर। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर आज शहर के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में आरती और हवन के साथ विधि विधान से नवरात्र का समापन होगा। जगह-जगह कन्या भोज व भंडारे का आयोजन भी किया गया है।आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी अंबिकापुर आ रहे हैं।वह विश्रामपुर में लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस में चल रहे इलाज के समापन अवसर पर शामिल होंगे,वहीं शाम को धौरपुर में नए अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे। बड़े आयोजनों के साथ शहर में कई अन्य धार्मिक आयोजन हैं। मेगा लीगल कैंप को लेकर अपर कलेक्टर सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इन सभी आयोजनों को जानने के लिए इसे जरूर पढ़ें और पूरे दिन अपडेट रहें।
0 शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर देवी मंदिरों में विशेष पूजार्चना एवं हवन पूजन किया जाएगा।
सुबह 7 बजे से
0 श्री शिवशंकर सिंह सेवा समिति द्वारा नवरात्र की नवमी तिथि पर बाबूपारा कालीमंदिर में फल वितरण किया जाएगा।
सुबह 11 बजे से
0 मेगा लीगल कैंप को लेकर अपर कलेक्टर एएल ध्रुव अधिकारियों की बैठक सर्किट हाउस में लेंगे।
दोपहर 3 बजे से
0 पुहपुटरा मैदान में चल रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत स्पार्टन क्लब व राइजिंग स्टार के बीच मैच खेला जाएगा।
शाम 3 बजे से
0 बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस चिकित्सा शिविर का समापन होगा।
शाम 4 बजे
0 धौरपुर में नवीन सीएचसी भवन का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे।
शाम 5 बजे
0 आकाशवाणी अंबिकापुर से हमर हाथी, हमर गोठ का प्रसारण किया जाएगा।
शाम 5 बजे से
0 शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रजापिजा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ध्वनि और प्रकाश से सुसज्जित चैतन्य देवियों की झांकी नगरवासियों के दर्शनार्थ रहेगी।
शाम 6.30 बजे से
0 गोधनपुर चौक स्थित दुर्गा पंडाल के नजदीक रामलीला का मंचन किया जाएगा।
शाम 7 बजे से
0 आकाशवाणी अंबिकापुर से किसानों का खास कार्यक्रम चौपाल किसानवाणी का प्रसारण किया जाएगा।
शाम 7.20 बजे से