राजधानी के शास्त्री बाजार में स्वच्छ्ता अभियान, युवाओं ने किया प्लास्टिक इकट्ठा
रायपुर। नेहरू युवा केंद्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में चल रहे क्लीन इंडिया अभियान के तहत शास्त्री मार्केट में स्वछता अभियान चला कर प्लास्टिक इक्कठा किया गया। अभियान की शरुआत में जिला युवा अधिकारी ने स्वयंसेवकों क्लीन इंडिया अभियान के बारे में जानकरी दी, जिसके बाद राज्य निर्देशक द्वारा शास्त्री बाजार के मुख्य द्वार से पालिथीन उड़ा कार्यक्रम को शुरू किया।
युवा स्वयंसेवकों द्वारा बाजार के मुख्य द्वार से चालू करते हुए बाज़ार के आस पास के जगहों एवं रास्तों में पड़े प्लास्टिक पैकेट्स, पानी बोटल, पानी के पाउच, जैसी अन्य न गलने वाले प्लास्टिक कचरों को डिस्पोजेबल बैग में इक्कठा किया गया।
अभियान को पूर्ण करते हुए इक्कठा किये गए सभी प्लास्टिक कचड़े को नगर निगम की गाड़ी में डाला गया ।
क्लीन इंडिया अभियान के दौरान विनय झा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर ने बाज़ार में आए कुछ लोगों को प्लास्टिक पालिथीन का उपयोग न करते हुए घरों से थैला लाने हेतु जागरूक किया, जिसके बाद उनके द्वारा भी इस अभियान में जुड़ कर उनके आस पास पड़े पालिथीन बैग को उठा कर डिस्पोजेबल बैग में डाला गया।
इस मौके पर बाजार में चल रहे एक दूध के दुकान मालिक को अपने ग्राहकों को उपयोग के बाद दूध की थैलियों को इधर उधर न फेकने हेतु जहरुक करने को कहा एवं रायपुर नगर निगम से आए सफाई कर्मचारियों को उनके द्वारा स्वछता कार्य मे निरन्तर लगे रहने की बात को लेकर धन्यवाद किया।
क्लीन इंडिया अभियान के इस कार्यक्रम में श्रीकांत पांडेय जी नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्य निर्देश, अर्पित तिवारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, रायपुर, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय झा, अभिषेक वर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयं के साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना डीबी गर्ल्स कालेज की स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया ।