छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मंत्री भेंड़िया पर लगाया महिलाओं को शराब पीने की सलाह देने का आरोप
रायपुर। शराब को लेकर दिए एक बयान को लेकर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। भाजपा का आरोप है कि मंत्री भेंड़िया ने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शराब पीने की सलाह दी है। वहीं, मंत्री भेंड़िया ने इसे राजनीतिक शरारत करार देते हुए कहा कि मेरी बातों को तोड़मोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है।
मंत्री भेंड़िया ने बताया कि जिन लोगों को शराब की लत लग चुकी है उनसे मैंने छत्तीसगढ़ी में कहा था कि ‘आप लोग थोड़ा पीना-खाना कम कर दें, क्योंकि हमारी मां-बहनों को घर चलाना होता है, गृहस्थी चलानी होती है, बच्चे पालने होते हैं, इन सब परिस्थितियों में उन्हें बहुत मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ती है।” उन्होंने कहा कि मेरी बातों का अर्थ यही था कि शराब की लत अच्छी नहीं होती, इससे मुक्ति पानी चाहिए। शराब पीकर घर के लोगों को प्रताड़ित करना भी अच्छी बात नहीं है।”
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं कर रही है बल्कि प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री महिलाओं को शराब सेवन करने के लिए सलाह दे रही हैं। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार शराबबंदी करने के बजाए अब प्रदेश में शराब का प्रचार कर रही है।
शराब पीने की सलाह वाला यह कथित वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैै। यह वीडियो मंत्री भेंड़िया के गृह जिले बालोद का है। वहां एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मंत्री से गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत करते हुए शराबबंदी की मांग की। इस पर मंत्री ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि थोड़ी कम पिया करो और सो जाया करो। साथ ही उन्होंने अफसरों को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया