छत्तीसगढ़
रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट, हादसे में 4 जवान घायल,हेड कांस्टेबल का इलाज जारी : SP प्रशांत अग्रवाल
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में शनिवार सुबह हुए ब्लास्ट पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बयान दिया है। एसपी अग्रवाल ने कहा है कि घटना सुबह 6:30 बजे की थी।
झारसुगुड़ा से जम्मूतवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। इसमें तीन कंपनी की शिफ़्टिंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज,जो ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, इसका एक बॉक्स लोडिंग के दौरान हाथ से नीचे गिरने से हादसा हुआ।
बॉक्स स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया था। एसपी अग्रवाल के मुताबिक छोटा ब्लास्ट हुआ था। घटना में 4 जवान घायल हुए। इनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। शेष 3 जवान फर्स्ट उपचार के बाद ट्रेन के साथ रवाना हो गए हैं।