बेमेतरा। दशहरा ड्यूटी के दौरान एक पुलिस आरक्षक की युवक ने बेदम पिटाई कर दी। मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को आरक्षक कैलाश पाटिल व अन्य आरक्षकों के साथ दशहरा ड्यूटी पर ग्राम ढाप गए थे।
पुलिस दशहरा कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था देख ही रही थी कि इसी दौरान ग्राम ढाप निवासी विक्की लोधी दशहरा में आए लोगों को गाली दे रहा था।
यह देख कैलाश पाटिल ने उसे रोका और कहा कि तुम इस तरह गाली गलौज करके दशहरा आयोजन का माहौल खराब कर रहे हो। इस दौरान वहां और भी पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस के समझाने पर विक्की इतना गुस्से में आ गया कि वह पुलिस कर्मियों से ही गाली गलौज करने लगा। कैलाश ने विक्की को गाली देने से रोका तो उसने कैलाश की कालर पकड़ ली और उसकी वर्दी फाड़ बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।