ठेठवार समाज : ललिता यदु बनी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर। प्रांतीय यादव (ठेठवार) समाज महासभा छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ का मनोनयन मुख्यालय राजिम में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद वसुंधरा यदु, सुनीता यदु, ललिता यदु, लक्ष्मी यदु का नाम आया जिसमे आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए महिला प्रकोष्ठ बॉडी का गठन 13 सदस्यीय समिति गठित कर मनोनयन पद्धति से किया गया।
जिसमे वसुंधरा यदु भिलाई नगर, सुनीता यदु पाटन राज, करुणा यादव राजनांदगांव राज को संरक्षक का दायित्व प्रदान किया गया। ललिता यदु रायपुर राज को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद हेतु एक नाम आने पर मुन्नी यदु खल्लारी उपमहासभा को निर्विरोध महासचिव का दायित्व सौंपा गया एवं कोषाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध वंदना यादव जगदलपुर को चुना गया। इसके अतिरिक्त सविता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरोज यदु को सचिव पद सौपा गया। उक्त महिला प्रकोष्ठ के नवगठित पदाधिकारी अपनी पूरी टीम का विस्तार करते हुए पूरे प्रदेशभर में महिला कार्यकारणी का गठन कर ठेठवार समाज की महिलाओं को एक सूत्र में बंधने का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है।
गठन के उपरांत सभी नवगठित महिला टीम को तिलक लगाकर व हार पहनाकर बधाई दिया गया। ततपश्चात पूर्व में हुए प्रदेश कार्यकारणी एवं युवा प्रकोष्ठ के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ की टीम का भी शपथ ग्रहण समारोह आहूत की गई। जिसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आदरणीय द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नवनिर्वाचित व गठित कार्यकारणी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई जिसमे सभी ने ईश्वर को साक्षी मानकर समाज हित मे कार्य करते हुए समाजिक समरसता, एकता अखण्डता, गोपनीयता, एवं रीतिनीति का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष दाऊलाल यादव, महासचिव समलिया यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमानंद यादव, महासचिव नरोत्तम यदु, कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव के साथ साथ पूर्व पदाधिकारीगण एव निर्वाचन पीठासीन अधिकारी जोहत राम यादव, बसनुराम यदु, संतोष यदु, सोमकान्त यदु एवं 30 सदस्यीय निर्वाचन टीम एवं 41 राज व पार के प्रमुखगण उपस्थित रहे। यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज से महिला प्रकोष्ठ का प्रांताध्यक्ष चुने जाने पर रायपुर राज अध्यक्ष संतोष यादव, महासचिव नरेश यादव, प्रवक्ता यशवंत यादव, सह-सचिव युगल यदु, संचालक मनीष यदु, प्रवीण यदु युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला के अध्यक्ष हीराराम यादव ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।