इस जिले में आदमखोर तेंदुवा हुवा पिंजरे में कैद, तीन बच्चों की जा चुकी है जान
धमतरी । जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ का आतंक है, आये दिन तेंदुआ द्वारा इंसानों पर हमला किये जाने से लोगो के बीच काफी भय का माहौल बना हुआ है । इन आदमखोर तेंदुओं को पकड़ने के लिए जगह जगह केज लगाया गया है, इन्ही लगाए गए केजो में से एक तेंदुआ कैद हो पाया है ।
वन विभाग के एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि आखिरकार दस दिनों बाद एक तेंदुआ विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है , जिसे सिहावा थाना परिसर में रखा गया है । लगातार तेंदुआ के आतंक के बाद सिहावा क्षेत्र में अलग अलग जगह पर केज लगाया गया था, इसी एक केज जो तड़के सिहावा श्रीगीऋषि पहाड़ी गुफा के नीचे रखा गया था उसमें एक तेंदुआ कैद हो पाया है ।
आपको बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को देर शाम तेंदुआ ने ओडिसा के नवरंगपुर, खुदई से परिजनों के साथ श्रृंगीऋषि घूमने आए 6 वर्षीय बालक अविनाश पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से लोग विभाग के खिलाफ काफी आक्रोशित होकर सिहावा बस स्टैंड में चक्काजाम कर दिया था । अब तक क्षेत्र में तेंदुआ के हमले से तीन बच्चो की जान जा चुकी है, पकड़े गए इस तेंदुआ को दूर टाईगर रिजर्व के जंगल मे कब आबादी वाले क्षेत्र में छोड़ा जायेगा ।