टेकारी में मोहरेंगा मंडली द्वारा किया गया जस झांकी का मंचन
आरंग । ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में ग्राम मोहरेंगा ( खरोरा ) के जय अम्बे मां मंडली द्वारा जस झांकी का मंचन किया गया । ग्राम टेकारी के आदर्श रामलीला मंडली द्वारा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में यह आयोजन कराया गया था।
इस अवसर पर स्थानीय मंडली के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला में कभी सक्रिय भूमिका निबाहने वाले कलाकारों सहित मंडली को जीवंत बनाने रखने में सहयोग प्रदान करने वालों रामानंद पटेल , हुलास राम वर्मा , छेदन वर्मा , संतोष तिवारी , गोवर्धन वर्मा , मयाराम साहू , खोमलाल वर्मा आदि का मंडली के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा , उपाध्याय मुरारी पटेल , कोषाध्यक्ष महेश साहू आदि द्वारा सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रमुख भी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र पटेल ने किया । मोहरेंगा मंडली द्वारा पेश किये गये झांकी ने पूरे समय तक दर्शकों को बांधे रखा । टेकारी में बीते 85 वर्षों से रामलीला का लगातार मंचन दशहरा के समय किया जा रहा है ।