छत्तीसगढ़ के इस जिले में चोरी का कोयला परिवहन करने वाले 2 ट्रेक्टर जप्त….रतनपुर पुलिस ने SSP के निर्देश पर की कार्रवाई
बिलासपुर। रतनपुर पुलिस द्वारा कोरबा / बिलासपुर मार्ग में चलने वाली वाहनों से कोयला चोरी की शिकायतों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन पर निगाह रखी जा रही थी. आज दिनांक 24.10.2021 को थाना प्रभारी रतनपुर- हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अंधियारी पारा बेलतरा मार्ग में ट्रेक्टर के माध्यम से चोरी का कोयला परिवहन किया जा रहा है, मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह एवं आरक्षक रामलाल सोनवानी दीपक भरावी सचिन तिवारी कृष्ण कुमार मार्को द्वारा रेड कार्यवाही कर अधियारी पारा बेलतरा में
आरोपी (1) भद्रपाल सिंह गोंड़ पिता मेलूराम गोड़ उम्र 28 वर्ष साकिन अंधियारी पारा बेलतरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली में भरी 05 टन कोयला तथा
आरोपी (2) दिलीप पोर्ते पिता शंकर लाल पोर्त उम्र 21 वर्ष साकिन अंधियारी पारा बेलतरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली में भरी 3.5 टन कोयला कुल कोयला 8.5 टन
तथा 02 ट्रेक्टर 02 ट्राली कुल कीमती 06 लाख 43 हजार रूपये करीब को चोरी का होने के संदेह पर जप्त कर थाना रतनपुर में इस्तगासा क्र. 14/ 21 एवं इस्तगासा क्र. 15/21 धारा 41(1-4) जा.फौ. / 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार किया गया है। ट्रेक्टर मालिक व कोयला बॅचने वालों की भी पतासाजी की जा रही है, जिनका पता चलने पर विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।