शिवसैनिको ने नगर पंचायत समोदा के विभिन्न कमियों पर किया चर्चा
आरंग। नगर पंचायत समोदा के शिवसैनिको ने निषाद भवन में मीटिंग कर समोदा के कई मुद्दों में चर्चा किया गया !जिसमें में रुके कार्यो को पूर्ण कराने ज्ञापन की तैयारी की जा रही है, सी सी रोड में देरी, स्टीट लाइट जो एक माह पूर्व लगा आज आधा लाइट पूरा ख़राब हो गया है अंधेरा आज भी कायम, सरकार द्वारा चलाई जा रही गौठान हुआ असफल, रोज सड़कों पर लावारिस जानवर को घूमते पाया जाता है।
स्कूलों में शिक्षकों की कमी, विद्युत में बार बार कटौती,लो वोल्टेज, इन सभी मुद्दों को लेकर भारी संख्या में शिवसेना द्वारा ज्ञापन देने की तैयारी चल रही है और आज लावारिस मवेशियों को तत्काल गौठान में ले जाया गया जिसमे मुख्य रूप से शोभा साहू ,खिलेश साहू अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा शिवसेना यादराम निषाद उपाध्यक्ष ,हरीश निषाद संगठन प्रभारी,राजा ठाकुर प्रचार प्रभारी,लेखु साहू कार्यकर्णीय, ललित निषाद,संजय यादव,प्रकाश देवदास, धनशाय साहू, तरुण साहू ,हरिश्चन्द्र निषाद ,तुषार ,पवन निषाद ,परुषोत्म धीवर , भोजराम निषाद, भेखलाल साहू , हुमेन्द्र साहू, भुरू निषाद , शिवम् सोनी , लक्ष्मण निषाद , सुरेश साहू , सुभाष साहू , नेहरू, रामानंद निषाद , संदीप सोनी , नोमन निषाद, आयुष देवांगन, राज ध्रुवंशी , पिंटू साहू, सुमित देवदास, विजय देवांगन, जित्तू यादव , गैंद राम साहू , सागर निषाद, भुनेश्वर निषाद,संजय नामदेव, बीरबल यादव,दादू कर्रा,पवन निषाद,मलेश निषाद,आकाश देवदास , संजू देवदास, पप्पू निषाद , कुलेश्वर साहू, परमानन्द , राकेश कर्रा, इशू साहू, राकेश निषाद , टीकाराम निषाद, विकाश साहू, आजुराम ,अशोक यादव आदि उपस्थित थे।