क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नशेड़ियों में कोरिया पुलिस का खौफ, एसपी संतोष सिंह के निजात अभियान के समर्थन में छॉलिवुड सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री

कोरिया। जिले में तेज तर्रार, दबंग पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के निर्देशन में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निजात में बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। कोरिया पुलिस के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ अभियान #निजात के समर्थन में पद्मश्री अनुज शर्मा, पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार पद्मविभूषण तीजन बाई, राज्य की स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चन्द्राकर, जाकिर हुसैन, गोपाल के सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी आदि ने अपील की है।

इससे पूर्व छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जसगीत गायक दिलीप षडंगी, राकेश शर्मा, मोना सेन, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा आदि नै समर्थन दिया है। इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों- प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, कैलाश खेर, सुनील ग्रोवर, वीरेंद्र सक्सेना, भगवान तिवारी आदि ने अपील की है। प्रमुख लोकगायिका/लोकगायकों व कलाकारों की ये अपील लोगों विशेषकर युवाओं को काफी लुभा रही है। कोरिया के स्थानीय कलाकारों ने भी समर्थन में कई वीडियो व रैप सांग तैयार किए गए हैं।

अभी कोरिया जिले के हर छोटे-बड़े कस्बे एवं गावों में निजात अभियान पर पुलिस के जवानों की ओर से नशा मुक्त कोरिया बनाने की अपील कर कार्यक्रम किया जा रहा है। निजात अभियान का रथ जिले के हर थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। साथ ही माह जुलाई से नारकोटिक्स में अब तक 105 प्रकरणों में 130 की गिरफ्तारी की गई, वहीं अवैध शराब बिक्री में भी लगाम लगाते हुए 481 प्रकरणों में 515 की गिरफ्तारी की गई है।

कोरिया पुलिस के थाना प्रभारी की ओर से 165 से ज्यादा के जनजागरूकता अभियान चला चुके हैं एवं वर्तमान में कार्यक्रम गतिशील भी है। स्वयं एसपी व एएसपी मधुलिका सिंह निज़ात के कार्यक्रमो में नजर आते हैं। थाना प्रभारियों एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों से मिलकर 126 से ज्यादा नशे के आदी लोगों की कॉउंसिल कर चुके हैं। वर्तमान में नशे में लिप्त लोगों में कोरिया पुलिस का खौफ पैदा हो चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button