राजधानी में जमीन विवाद पर बहू-बेटे ने मां पर किया कैंची से हमला, हालत गंभीर
रायपुर। जमीन बटवारा को लेकर सौतेली मां को बहू-बेटे ने कैंची से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिव नगर मठपुरैना निवासी वासुदेव साहू उम्र 12 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर को वह स्कूल से गया तब घर में जमीन बटवारा को लेकर प्रार्थी का सौतेला भाई गिरिराज साहू 20 वर्ष व भाभी भारती साहू 20 वर्ष उसकी मां हेम कुमारी के साथ झगड़ कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने कैंची से प्रार्थी के मां पर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया और दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गए। इसके बाद उसने अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।