कोसरंगी में डीजे डांस प्रतियोगिता हुआ संपन्न
आरंग। मंगलवार को आरंग जनपद पंचायत के कोसरंगी गाँव मे भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश नशा मुक्ती कौशल अभियान प्रतिनिधि टीकेश्वर् मनहरे, सभापति जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं सह प्रभारी प्रदेश नशा मुक्ती कौशल अभियान अनिल सोनवानी, सभापति जनपद सदस्य , सह प्रभारी प्रदेश नशा मुक्ती कौशल अभियान गोविंद साहू शामिल हुए।
मुख्य अतिथि टिकेश्वर मनहरे ने नशा मुक्ति के बारे बताया कि नशा कैसे परिवार को नाश कर देता है। वहीं अनिल सोनवानी ने कहा कि नशा हमारे जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन है, आज कल हमारी छोटी मोटी पार्टी बिना धूम्रपान और बिना नशा की नहीं होती फिर आगे चलकर लत बन जाती है , और उसे छोड़ पाना मुश्किल होता है।
युवा वर्ग जो कि हमारे देश का भविष्य माना जाता है, वहीं सबसे ज्यादा नशे में डूबा हैं ,नशे के कारण ही कितने घर परिवार बर्बाद हो गए ,लेकिन प्रतिदिन नशा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, अमीर हो या गरीब हर वर्ग के लोग नशे में डूब हुए है, इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हीरा साहू, सुखी राम साहू,नेहरू साहू,अजय सोनवानी, चम्मन साहू, चम्मन वर्मा,बोहारिक लाल साहू, डागा राम साहू,राजू सोनवानी,किशन साहू,भूपेंद्र साहू,लीलाधर साहू, डॉ अवध राम साहू,डॉ . उत्तम साहू,नरेश साहू, किसन साहू,संतोष साहू,तिलक साहू,गौरव साहू,योगेश साहू,आशीष साहू के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।