छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा आरंग की ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी बैठक हुआ संपन्न
आरंग। बुधवार को छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आरंग की ब्लॉक कार्यकारणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे आयोजित किया गया, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सालिक नौरंगे के नेतृत्व मे, जिला अध्यक्ष रायपुर एस.एस सोनी एवं सचिव एस.पी देवांगन की उपस्थिति मे संपन्न हुआ ,उक्त बैठक मे बताया गया की संगठन की सदस्यता अभियान पर ज़ोर दिया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी की लंबित समस्याओ पर चर्चा किया गया. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31% मिल रहा है जबकि छग के कर्मचारी 14% पीछे है जिससे कर्मचारी आक्रोषित है! दीपावली पूर्व शासन को बकाया मंहगाई भत्ता को कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए..बैठक उपरांत सभी कर्मचारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के.एस रॉय को कर्मचारी के समस्याओ से सम्बंधित मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया! आरंग विकासखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख समस्या आज तक किसी भी कर्मचारी की सर्विस बुक सत्यापन नहीं हुआ है. जीपीएस कर्मचारियों की 7-8वर्ष तक की पासबुक एंट्री नहीं होने से सेवानिरवरित्त बहुत से कर्मचारीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.. बहुत से कर्मचारी क्रमशः 10,20,30 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके है उन्हें क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के लाभ से वंचित है पूर्ण नहीं किया गया है, बहुत से कर्मचारी मेडिकल बिल व डी ए, टी ए की राशि नहीं मिल पाया है, आरएसबीवाय क्लेम प्रोत्साहन राशि मे कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कुछ विशेष कर्मचारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शासन के गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर राशि आहरण किया जा रहा है, दैनिक व आउट सोर्रसिंग कर्मचारियों को नियम समय पर मानदेय अथवा प्रोत्साहन राशि दिए जाने, कोविड टीकाकरण केन्द्रो मे सूरक्छा व्यवस्था किये जाने सम्बंधित आदि मांगो के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपा गया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष श्री एस एस सोनी, सचिव श्री एस पी देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सालिक नौरंगे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री पायल वर्मा,अरविन्द चंद्राकर,श्री पूनम यादव, बेदराम चतुवेदी, के.पी ओगरे, तोषिमा डहरिया, बीसी किशन सुरजा, संतोष कन्नौजे, मोहन चंद्राकर, श्रीमती नूतन, मंजुला सिन्हा, मीणा करियारे, सूस्मिता मशीह, नरेश साहू, दिलीप सिह, राकेश चतुर्वेदी, एस के साहू, अशोक देवांगन, नारद साहू, कमल चंद्राकर, समीर टंडन, जवाहर ध्रुव, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।