प्रदेश की प्रत्येक कन्या को स्कूटी दें सरकार : दीक्षा अग्रवाल
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ की कन्या शक्ति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सरगुजा जिले में भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। विगत 2 सालों से सरस्वती साइकिल योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं पहुंचा है।
इस विषय का स्मरण कराने साइकिल चला कर कन्याशक्ति की बहनें कलेक्टरेट पहुंची। भाजयुमो प्रदेश कन्याशक्ति संयोजिका दीक्षा अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में चुनावी घोषणा करके कहा कि चुनाव जीतने पर प्रत्येक लड़की को इलेक्ट्रिक स्कूटी बांटी जाएगी। इसका प्रचार घूम घूम के यूपी चुनाव समन्वयक भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री,छत्तीशगढ़) कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनने के बाद सरस्वती साइकिल योजना को बंद कर दिया गया। भाजयुमो यह मांग करती है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है अत: प्राथमिकता के आधार पर स्कूटी बांटने की शुरुआत सर्वप्रथम प्रदेश से की जाएं तथा प्रत्येक कन्या को स्कूटी बांटी जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रिया सिंह, पूनम राजपूत ,नेहा राजवाड़े, देवंती सिंह आदि उपस्थित रहे।