छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ शासन का नया फरमान, 30 नवंबर तक जारी रहेंगे कोरोना प्रोटोकॉल, देखें आदेश…
रायपुर। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोराना के रोकथाम के लिए उपायों कोे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इसके पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने सभी कलेक्टर, सचिव व कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा था। जिसमें कहा गया था कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे।