रायपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साला गिरफ्तार
रायपुर। शहर के अलग-अलग इलाकों में लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों का भंड़ाफोड़ हुआ। राजधानी पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय आरोपी जितेन्द्र साह और मिनी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जीजा और साला ने मिलकर पिछले एक माह में 5 चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से बहुमूल्य आभूषण, 2 लैपटॉप सहित लगभग 4 लाख 50 हज़ार का मशरुका बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और क्राइम एडिशनल अभिषेक माहेश्वरी ने इस घटना का खुलासा किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खमतराई और धरसींवा थाना इलाके के सुने मकानों में दोनों आरोपी चोरी की घटना की अंजाम देते थे। आरोपियों ने पिछले माह में खमतराई में 2 और धरसींवा में 3 चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। इस मामले की छानबीन करने के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मिनी अहमद के खिलाफ़ पूर्व बिहार में हत्या और चोरी के प्रकरण भी दर्ज है।
आरोपियों के विरुद्ध खमतराई और धरसींवा थाना में धारा 454, 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।