UPSC CDS II EXAM : 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षा, उम्मीदवार इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 22 अक्टूबर 2021 को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) II परीक्षा के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट 2021 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (II) 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि CDS II एडमिट कार्ड 14 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
UPSC CDS II 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड –
• UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
• एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
• UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
• CDS II परीक्षा 2021 के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
• निर्देश को ठीक से पढ़ें और ‘यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करने के बाद एग्री करें.
• लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और डाउनलोड के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर चुनने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें
• आपका CDS II एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
• अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
UPSC CDS 2 एग्जाम पैटर्न-
UPSC CDS 2 परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनसे अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित पर प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सेक्शन 300 मार्क्स का होगा. प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, उनसे अंग्रेजी और जीके पर प्रश्न होंगे. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और एग्जाम का लेवल एलिमेंट्री लेवल का होगा.लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड में इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.