छत्तीसगढ़

इस जिले में पुलिस की गाड़ी ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत के बाद चौकी में हंगामा.. नौकरी और मुआवजे की मांग

रायगढ़। शहर के कोतरा रोड चौकी इलाके में डायल 112 की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से नाराज मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को चौकी ले जा कर प्रदार्शन किया। मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात 9.30 बजे कोतरा रोड के पास की है। भजनडीपा निवासी विमल दास महंत (38) ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर था। वह सोमवार रात अपने साथी विद्याधर के साथ किसी काम से स्टेशन गया था। दोनों वहां से बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान डायल-112 की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विमल और विद्याधर घायल हो गए।

दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान विमल की मौत हो गई। अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद जब विमल का शव घर पहुंचा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं विमल का शव लेकर थाने के बाहर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। लोग मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर और भाजपा-कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में थाने के अंदर बातचीत चल रही है।

मृतक विमल दास महंत घर का इकलौता बेटा था। उसकी ही कमाई से परिवार का खर्चा चलता था। उसके माता-पिता दोनों पैरालाइज्ड हैं और बीमार रहते हैं। परिवार में उसकी पत्नी और 5 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है। सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रायगढ़ सीएसपी ने बताया कि इस घटना के बाद आज मंगलवार सुबह से मृतक निमल के परिजन और ग्रामीणों ने शव को चौकी के बाहर रखकर प्रदर्शन कर रहें हैं। परिजनों का ने डिमांड है की एक करोड़ मुआवजा राशि और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस बात को लेकर करीब 1000 की संख्या में लोग थाने के पास हंगामा कर रहे हैं। इस मामले में आरोपी डायल 112 ले चालक जुमैल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button