गरियाबंद। मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 12.11.2021 को थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति महासमुंद की ओर से मारूती वेन में अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे है और गरियाबंद की ओर जाने वाले है कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मुखबिर की सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम कोसमबुड़ा तिराहा चौक रवाना हुए। जहां कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार मारूती ओमनी वेन क्रमांक सीजी 04 एचटी 6156 में सवार दो व्यक्ति आये जिन्हें नाकाबंदी कर रोककर पूछताछ किया गया जो अपना अपना नाम संतोष चंद्राकर एवं लेखराज सोनवानी निवासी बागबाहरा का होना बताये, जिनके ओमनी मारूती वेन की तलाशी लिये जाने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 04 नग खाखी रंग के पैकेट में गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से गांजा मादक पदार्थ 8 किलो 800 ग्राम कीमती 88,000/- एवं सिल्वर रंग का ओमनी वेन क्रमांक सीजी 04 एचटी 6156 कीमती 1,50,000/-, दो नग एंड्रॉईड मोबाईल फोन कीमती 10,000/- व नगदी रकम 150/- रूपये जुमला कीमती 2,48,150/- रूपये जप्त कर आरोपियों को नारकोटिक एक्ट की धारा में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल गरियाबंद भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, आरक्षक माधव साहू, चंद्रभान चंद्रा, पुष्पेन्द्र साहू, महिला सैनिक लकेश्वरी ध्रुव एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, चुड़ामनी देवता की सराहनीय भूमिका रही।
:गिरफ्तार आरोपीः
01.संतोष चंद्राकर पिता नेतराम चंद्राकर उम्र 50 साल साकिन बागबाहरा
लेखराज सोनवानी पिता सौकराम सोनवानी उम्र 27 वर्ष साकिन