राजधानी में छुट्टी में घर आया CRPF आरक्षक हुआ ठगी का शिकार, 10 प्रतिशत ब्याज़ का लालच देकर 11 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपने घर छुट्टी पर लौटा CRPF आरक्षक लाखों की ठगी का शिकार हो गया।
मामला विधानसभा थाना इलाके का है जहां सड्डू निवासी CRPF आरक्षक विशाल कुमार उपाध्याय ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे नवंबर 2020 में कपल मंत्रा नामक कंपनी के नम्बर से कॉल आया था जिसने पैसे ज़मा करवाने पर 6 माह के बाद उक्त राशि का प्रति माह 10 प्रतिशत ब्याज़ देने की बात कही थी, जिस पर आरक्षक ने कुल 7 लाख रुपए फ़ोन-पे व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से ठग के खाते में ज़मा किए थे।
पैसे ज़मा करवाने के पश्चात उक्त राशि को वापस दिलवाने के नाम पर माय मैच कंपनी के संचालक द्वारा आरक्षक से तकरीबन 4 लाख रुपयों की ठगी की गई। जब आरक्षक को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है तो उसने थाना पहुँच दोनों कंपनियों के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।