छत्तीसगढ़

यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

रायपुर। यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज के द्वारा दीपावली मिलन, शौर्य प्रदर्शन एवं नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम राज मुख्यालय भवन महादेव घाट रायपुरा में संपन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम का शुरुवात भगवान श्री कृष्ण जी की आरती से प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात समाज की नन्ही मुन्नी कलाकारो गायत्री यदु, सिम्मी यदु, पूजा यदु आदि के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व मंदिर हसौद की अखाड़ा शौर्य प्रदर्शन टीम की बालक बालिकाओ के द्वारा श्री बल्ला यादव जी की नेतृत्व में समाज की परम्परा के अनुरूप दोहा एवं शौर्य प्रदर्शन कला से दर्शकों में मंत्रमुग्ध किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वागत समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रांतीय यादव ठेठवार समाज महासभा के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष श्री गुलेन्द्र यादव जी, महासचिव श्री समलिया यादव जी, कोषाध्यक्ष श्री दाऊलाल यादव जी, महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु जी, महासचिव श्रीमती मुन्नी यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना यदु, युवा प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष परमानन्द यदु, महासचिव नरोत्तम यदु, कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव जी का स्वागत, सम्मान व स्मृति चिंन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर शहर के महापौर श्री एजाज ढेबर जी ने अतिआवश्यक कार्यो में व्यस्त हो जाने के कारण सभा को फोन के माध्यम से सम्बोधित करते हुए समाज जनों को दीपावली की बधाई दिया एवं हमारे समाज के मुख्यालय भवन के लिए शौचालय व स्नानागार निर्माण कार्य हेतु मद स्वीकृति करते हुए निर्माण की घोषणा किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता के लिए दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव जी शामिल हुए व सभा को सम्बोधित किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र यादव जी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी एवं श्री हरीश यादव, श्री जोहतराम यादव जी, डॉ रेवाराम यदु, श्री हरिराम यदु, श्री रामजीवन यदु आदि मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व में प्रांतीय निर्वाचन संम्पन करवाने हेतु गठित प्रांतीय निर्वाचन समिति के पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी टीम का स्वागत शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं रायपुर राज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत मे सभा मे उपस्थित हुए सभी अतिथियों केआ रायपुर राज के आध्यक्ष श्री सन्तोष यादव जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं भोजन उपरांत रायपुर राज व समस्त सोलह पार प्रमुखो की कार्यकारणी बैठक आयोजित कर निर्वाचन/मनोनयन सम्बंधी चर्चा किया गया, जिसमे रायपुर नगर के अंतर्गत विभिन्न नगर इकाई गठन करने हेतु क्षेत्र के आधार पर सर्वे करते हुए 5 दिसम्बर को रायपुर राज मुख्यालय में बैठक आयोजित कर गठन करने की सहमति बनी। इस कार्यक्रम में यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज के अध्यक्ष सन्तोष यादव, महासचिव नरेश यादव, कोषाध्यक्ष मोहितराम यादव, बालेन्द्र यदु, यशवंत यादव, सन्तोष यदु, लव यदु, नवीन यदु, युगल यदु, मनीष यदु, प्रवीण यदु महिला से अध्यक्ष ललिता यदु,उपाध्यक्ष उपासना यदु, महेश्वरी यदु, महासचिव केशरी यदु,सह सचिव गंगोत्री यदु, प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष वीरेंद्र यदु, सुरेंद्र यदु, उमेश यादव, असवन यादव, शैलेन्द्र यदु, रूपेश यादव उपस्थित रहे एवं विशेष रूप से रायपुर राज के सोलह पर प्रमुख गण शोभाराम यादव चंपारण पार अध्यक्ष, राजेन्द्र यादव तेंदुआ पार अध्यक्ष, चुम्मन यादव कुम्हारी पार अध्यक्ष, सन्तोष यदु कोलर पार अध्यक्ष,प्रताप यदु पहंदा पार अध्यक्ष, मनीराम यादव किरना पार अध्यक्ष, गोकुल यादव जंवईबांधा पार अध्यक्ष, मुकेश यदु जौंदा पार अध्यक्ष, दीपक यदु भेलवाडीह पार सचिव, गजानन्द यदाव कठिया पार सचिव, परमानन्द यादव मंदिरहसौद पार, रामा यादव नवापारा पार व अन्य स्वजातीय बंधुगण व महिला युवा प्रकोष्ठ के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button