देवरतिल्दा में रात्रिकालीन राज गौरा सुवा नृत्य प्रतियोगिता में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन हुये शामिल
आरंग। आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम देवरतिल्दा में रात्रिकालीन राज गौरा सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद आरंग ,अतिथि श्रीमती दुर्गा राय सभापति जिला पंचायत रायपुर , जनपद सदस्य प्रीति चंद्रशेखर साहू ,राजेश धुरंधर महामंत्री ,प्रकाश साहू सचिव ब्लाक आरंग , नंदकुमार साहू-उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 10 हजार ,दूसरा 7 हजार , इनाम तीसरा 5 हजार चौथा 3 हजार पांचवे2 हजार छठवें 15 सौ रखे गए थे ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने कहा कि गांवों में छग की संस्कृति बसी है ।
छग की कांग्रेस सरकार छग की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है । छत्तीसगढ़ के मूल कला कर्मा, ददरिया, राऊत नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कार और संस्कृति को बचाने का काम हमारे ग्रामीण कर रहे है। छग में रामवनगमन बनाकर छग की राम भक्ति की पहचान बनी है ।
इस कार्यक्रम में रवि मानिकपुरी, गुलशन साहू, आयोजक समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा,उपाध्यक्ष यतेंद्र साहू ,कोषाध्यक्ष लोमेश साहू सचिव मन्नू लाल ,समेत सैकड़ो की ग्रामीण मौजूद रहे।