छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में जहाँ शुरू हुआ था साम्प्रदायिक विवाद, वहीँ 119 फीट ऊँचा लहराएगा भगवा झंडा
कवर्धा। जिले में झंडे को लेकर हुए साम्प्रदायिक विवाद के बाद अब विवादित स्थान के पास ही 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लहराएगा। इसके लिए प्रशासन ने जगह का चयन भी कर लिया है। साथ ही तहसील ऑफिस से दावा आपत्ति भी मंगाई गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 10 दिसंबर को ही देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि दो पक्षों में विवाद के बाद शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विवाद वाले स्थल के पास ही 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लगाने की घोषणा की थी। जिसके लिए श्रीशंकराचार्य जन कल्याण न्यास संस्था ने इसके लिए कवर्धा के लोहारा मार्ग में जिला प्रशासन से 100 वर्गफीट जमीन की मांग की है। संस्था की मांग पर जिला प्रशासन ने जमीन तय कर लिया है।