अम्बिकापुर। जिले के गांधीनगर पुलिस ने पीजी कॉलेज के पास मिले संदिग्ध महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुई है। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज कैम्पस के आहाता के पास बीते 5 नवम्बर को एक महिला का शव मिलने की सूचना पर गांधीनगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।
महिला का शव साड़ी में बंधा था और उसके पास मिले आधार कार्ड में महिला का नाम और दिल्ली का पता लिखा था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही थी। वही मृतका महिला की शिनाख्त जिले के लुण्ड्रा क्षेत्र के ग्राम सेमरडीह निवासी संतोषी के रूप में की गई। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जाँच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की तह तक पहुंची और महिला की गला घोंट कर हत्या करने वाले एक ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया 1 नवंबर की रात आरोपी और मृतिका दोनों पहले शराब का सेवन किये और दूसरे दिन महिला ने खलासी से एक हजार रुपये मांगे और साथ ही महिला ने पैसे नही देने पर झूठे रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी। इस बात से डरे युवक ने महिला की गला घोंटकर हत्या की और महिला के शव को साड़ी में बांध उसका सारा सामान घटना स्थल पर ही छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसे अथक प्रयास के बाद गाँधी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय पेश किया गया है। वही अंधे कत्ल गुत्थी सुलझाने वाली टीम को जिले के एसपी के द्वारा इनाम स्वरूप पांच हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है।