गैंगरेप! पार्टी मनाने के बहाने युवती से गैंगरेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार…

गैंगरेप! पार्टी मनाने के बहाने युवती से गैंगरेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार…
कोलकाता। शहर के देशप्रिय पार्क इलाके में युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी देबांशु बिस्वास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात उसे देशप्रिय पार्क इलाके के पास से पकड़ा गया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले, इसी मामले में आरोपी चंदन मलिक को बर्धमान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।
पार्टी में बुलाकर बनाया शिकार
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चंदन मलिक और देबांशु बिस्वास ने उसे 5 सितंबर को एक पार्टी में बुलाया। पार्टी से बहाने से ले जाकर उसे रीजेंट पार्क स्थित एक फ्लैट में पहुंचाया गया, जहां दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
दुर्गा पूजा आयोजक बनकर किया झांसा
जांच अधिकारियों के अनुसार, चंदन मलिक ने पीड़िता को खुद को दक्षिण कोलकाता की एक प्रमुख दुर्गा पूजा समिति का आयोजक बताकर भरोसे में लिया था। इसी रास्ते से उसकी मुलाकात देबांशु बिस्वास से हुई थी।
जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस घिनौने अपराध में और लोग शामिल थे या नहीं। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद केस की जांच तेज कर दी गई है।