बेमौसम बारिश से हुये नुकसान पर 50 हजार प्रति एकड़ मुवावजा एवं बैंकों की ऋण माफी हेतु भाजपा चंपारण मंडल द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
आरंग। भाजपा चंपारण मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, जिलाधीश, एसडीएम, एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा और सभी बैंकों का संपूर्ण कर्जा माफी हेतु मांग किया गया।
ज्ञापन में लिखा गया है कि हम सभी किसान जो कि पूरे आंरग तहसील, जिला रायुपर (छ.ग.) से है । जो कि वर्तमान फसल, खरीफ धान की फसल पूर्ण रूप से पककर तैयार हो चुकी थी एवं उनहारी की फसल बुआई हो चुकी थी, जो कि बेमौसम बारिश की वजह से पूर्ण रूप से खराब हो चुका है। जिससे किसानो की स्थिति दयनीय हो गयी है, यदि समय पर किसानो को राहत नहीं मिली तो किसान आत्मघाती कदम उठाने को बेबश हो जायेंगे, इस स्थिति को देखते हुये त्वरित निर्णय किसान हित में लिया जाना न्यायाहित में होगा।
हम सभी किसान आपसे निवेदन करते हैं कि 50 हजार रूपये प्रतिएकड़ मुआवजा एवं शासकीय बैंक पूर्ण रूप से कर्ज माफी करने हेतु निरीक्षण कर प्रभावित किसानों के प्रति उचित न्याय करते हुये मुआवजे की राशि त्वरित दिलाने हेतु आदेशित करने की अनुशंसा करने यह निवेदन पत्र आपके समक्ष सादर प्रस्तुत है।
वहीं आरंग तहसीलदार के द्वारा आश्वस्त किया गया कि तत्काल सर्वे करवाकर राज्य सरकार को उचित मुवावजा हेतु प्रेषित की जायेगी।
उक्त मांग पत्र को भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद पंचायत आरंग के सभापति रविंद्र रिंकु चंद्राकर,किशोर कुमार साहू जनपद सदस्य आरंग, टीकाराम साहू महामंत्री, चंपारण तामसिवनी, जितेंद्र चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत छटेरा,संतोष कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत छटेरा, छेदू राम साहू, ओम प्रकाश चक्रधारी, कामतू राम साहू, सालिक राम घृतलहरे, हरिशंकर निषाद सहित आरंग क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए हुये कृषक उपस्थित थे।