आरंग। आरंग विकासखंड के सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी चंचल सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय योगेश सिंह ठाकुर ने 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जो कि तिल्दा में आयोजित हुआ जिसमें जीत कुंडों (कराते )उसमें अपने प्रतिद्वंदी को जो की बिलासपुर जोन की थी उन्हें पराजित कर प्रथम स्थान बना कर स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रही ।
ज्ञात हो कि यह राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता तिल्दा नेवरा में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित हुआ जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ को चार जोन में आवंटित किया गया था। रायपुर जोन, बिलासपुर जोन ,दुर्ग जोन व बस्तर जोन। इस खेल में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कुंडों में स्वर्ण पदक हासिल करने में चंचल सफल रही ।
चंचल की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर अध्यक्ष छात्रधारी सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर ,सह सचिव सियाराम सोनकर विद्यालय की प्राचार्य यशोदा योगी, प्रधान पाठिका भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान, खेल शिक्षक हंसराज जलक्षत्री, लक्ष्मी नारायण पटेल सहित सभी गुरुजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।