खोरसी,अछोली व सेजा,डुम्हा में जागरण अभियान पदयात्रा कर महंगाई के विरूद्ध हल्ला बोल
आरंग। मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा बुध्रवार को जन जागरण पदयात्रा ग्राम खोरसी आछोली व सेजा डुम्हा के अंतर्गत में विशाल जनसमूह के साथ पदयात्रा की शुरुआत हुई व पदयात्रा के माध्यम से घर घर पहुंच कर छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल को जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से छतीसगढ सरकार की योजनाओं की जानकारी व केंद्र के मोदी सरकारविरुद्ध मंहगाई के खिलाफ गली मोहल्ले में हल्ला बोला गया,चार गांवो में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढती कीमत पर ग्रामीणों में भरी आक्रोश देखा गया,सभी ने मोदी सरकार का जमकर आलोचना किया गया और ग्रामीणों ने कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ का भारी प्रशंसा किया।
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के लिए डां शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद देते हुवे विकास पुरुष का संज्ञा दिया, पदयात्रा को चार ग्राम में ग्रामीणों का भारी जन समर्थन एवं उत्साह देखने को मिला,इस अवसर पर जनजागरण पदयात्रा में शामिल,जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत सभापति श्रीमति दुर्गाराय, भैंसा जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर, जिला महामंत्री राजेश धुरंधर, भैंसा सरपंच डुगेश साहू, ब्लॉक सचिव प्रकाश साहू देवरतिल्दा, सरपंच ईश्वर साहू ,गुलशन साहू, ब्लॉक मिडिया प्रभारी ललित गायकवाड़ ,युवा कांग्रेस सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता जनजागरण कार्यक्रम में शामिल होकर खोरसी अछोली व सेजा डुम्हा में लोंगो को जागरूक किये।