किसान आंदोलन के 1 साल पूरे होने पर रायपुर में आज ट्रैक्टर रैली एवं किसान सम्मेलन
आरंग। किसान आंदोलन के 1 साल पूरे होने पर देशभर में आज किसान सम्मेलन ट्रैक्टर रैली एवं विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं तीनों कृषि बिल की वापसी एवं लाभकारी समर्थन मूल्य सहित खरीदी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर सभी प्रदेश के किसान आंदोलनरत हैं केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल की वापसी की घोषणा जरूर किया है परंतु प्रमुख मांग समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने पर अभी तक कुछ नहीं बोला है देश के किसान तीनों कृषि बिल पर एकमत नहीं थे किंतु समर्थन मूल्य में खरीदी की कानूनी गारंटी की मांग पर देशभर के सभी आना आज उत्पादक किसान की एक राय थी तथा सभी चाहते हैं कि उसका अनाज औने-पौने में न बीके इसीलिए तीनों बिल वापसी के साथ ही समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी का कानून पास करें जब तक किसानों का मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में बेमौसम बारिश से धान फसल को काफी क्षति हुआ है पर अभी तक सर्वे कर रिपोर्ट नहीं बनाया गया है उल्टे किसानों को यह कह कर भरमाया जा रहा है कि फसल बीमा या आरबीसी 6-4 के तहत अगर सहायता दी गई तो आपकी धान खरीदी नहीं होगी जबकि यह पूर्णता गलत है इस प्रकार की मिलने वाली सहायता नाम मात्र की होती है किसानों को धान बेचने से वंचित नहीं किया जा सकता तत्काल सर्वे कर अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग किसान सम्मेलन में जोर-शोर से उठाया जाएगा किसान नेता पारस नाथ साहू गोविंद चंद्राकर गजेंद्र सिंह कोसले ने क्षेत्र के किसानों से अपील किया है अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर रैली एवं किसान सम्मेलन में बुढ़ापारा के पास इंदौर स्टेडियम मैदान में 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिये।