छत्तीसगढ़

संडी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सरपंच एवं मितानिन सम्मान समारोह में शामिल हुये मंत्री डॉ डहरिया

आरंग। कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वाले सरपंच एवं मितानिनो का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार के दिन संडी सरपंच महेश साहू ने सरपंच एवं मितानिन सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने संडी गांव में अनवरत विकास की गंगा बहती रहे इसके लिए उन्होंने गौठान में पानी टंकी, कोटना ,मुर्गी शेड एवं बकरी शेड, महिला चौकीदार कक्ष एवं ठोस तरल अपशिष्ट शेड का लोकार्पण किया। वही समुदायिक भवन एवं 5 लाख 20 हजार के सी सी रोड का भूमि पूजन भी मंत्री डॉ डहरिया ने किया।

तत्पश्चात कोरोना कॉल में अपना जान को जोखिम में डालकर लोगों को सेवा करने वाले सरपंचों एवं मितानिनो का साड़ी ,शॉल एवं प्रमाण पत्र देकर मंत्री जी ने सम्मानित किया,

वही सम्मानित हुए मितानिन ने कहा कि संडी सरपंच महेश साहू ने यह बहुत अच्छा काम शुरू किया है इसके लिए हम सब मितानिन उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, ऐसे ही हर सरपंच को हम मितानिन लोगों का सम्मान कर हमारा हौसला बढ़ाना चाहिए, ताकि हम और अच्छे से अपना कर्तव्य को निभा सके ।

वही मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने क्षेत्र के उपस्थित सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना किया एवं ऐसे ही निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देने का अपील किया

वही सरपंच महेश साहू के द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का सरहाना करते हुए अन्य सरपंचों को भी इनसे सीख लेने की बात कही।

वही ग्रामीणों द्वारा वर्षों से चली आ रही एक प्रमुख मांग कुकरा से भानसोज तक नहर नाली मार्ग का पक्कीकरण को लेकर मंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा कि गांव के बच्चे प्रतिदिन भानसोज होते हुए विभिन्न जगह पढ़ने के लिये जाते हैं, लेकिन कीचड़ युक्त मार्ग होने के कारण, गिरना, चप्पलें टूटना, कपड़े खराब होना ये आम बात हो जाती है, जिस पर मंत्री जी ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुये कहा कि हमने बजट में पास होने के लिये भेजा है, पास होते ही जल्द घोषणा कर पक्की सड़क बन जाएगी ।

वहीं ग्रामीणों की मांग पर 2 लाख का रंगमंच का भी घोषणा करते हुये कहा कि प्रदेश में हमारी कांग्रेस की सरकार है हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर काम किया जा रहा है, तभी इतना विकास हुआ है, और आगे भी सबके हितों को ध्यान में रख कर कार्य करेंगे ।

वहीं सरपंच महेश साहू द्वारा मंत्री जी सहित सभी सरपंच, मितानिनों एवं आये जन मानस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता थान सिंह साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद अध्यक्ष अखिलेश देवांगन ,उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू , जनपद सदस्य वतन चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पिंटू कुर्रे, जरोद सरपंच प्रेमलाल साहू, पिपरहट्ठा सरपंच बीरसिंग वर्मा, भानसोज सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर धीवर ,सिवनी सरपंच पुरुषोत्तम धीवर, खमतराई सरपंच पोषण साहू, रीवा सरपंच चंद्र प्रकाश साहू, तोड़गांव सरपंच संतोष बासवार ,कुटेशर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव सहित आसपास के सरपंच व कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button