श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ को लेकर नगर में आमंत्रण एवं प्रचार अभियान जोरो पर
आरंग । ब्राह्मण समाज आरंग के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 05 दिसंबर 2021 से 09 दिसंबर 2021 तक पांच दिवसीय जनकल्याणार्थ श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ के प्रचार-प्रसार एवं आमंत्रण हेतु ब्राह्मण समाज आरंग के पदाधिकारियों द्वारा नगर के विभिन्न समाज के प्रमुखों से भेंट कर सभी समाज को आमंत्रित करने हेतु प्रचार अभियान अंतर्गत आज नगर के चंद्राकर समाज एवं देवांगन समाज के प्रमुखों से संपर्क स्थापित कर उक्त यज्ञ में सभी समाजजनों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज से उपाध्यक्ष माणिकलाल मिश्रा,कार्यकारिणी सदस्य हरीश दीवान,राकेश शर्मा,राहुल जोशी,अजीत शर्मा (कान्हा) एवं चंद्राकर समाज से अध्यक्ष दिलीप चंद्राकर, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर एवम सदस्यगण संतोष चन्द्राकर, बिसाहू चन्द्राकर एवं देवांगन समाज से काशीराम देवांगन उपस्थित रहे । सभी समाज प्रमुखों ने यज्ञ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी समाजजनों सहित कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति प्रदान की।