3 साल की मासूम बच्ची से रेप, आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

3 साल की मासूम बच्ची से रेप, आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर
डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में 5 जून को ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरोपी दीपक वर्मा ने रात 10 बजे मेट्रो स्टेशन पुल के नीचे सो रही बच्ची को उठाकर लिफ्ट के पास ले जाकर उसके साथ वहशियाना हरकत की। बच्ची को गंभीर हालत में झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज जारी है, लेकिन उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया, जिसमें दीपक बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता दिख रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की पहचान स्कूटी के नंबर प्लेट और सीसीटीवी फुटेज से दीपक वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
6 जून की तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। भागने की कोशिश में दीपक पुलिस की गोली से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दीपक रेलवे में पानी वेंडर था और देवी जागरण में झांकियां लगाता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।