राजनांदगांव । आरोप है कि सहारा ने अलग-अलग स्कीम पर हजारों निवेशकों से रकम जमा कराए थे, लेकिन स्कीम की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी उनकी रकम नहीं लौटाई जा रही है। कंपनी की इस हरकत के खिलाफ अभिकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और मामले की शिकायत एसपी से की।
एजेंटों का दावा है कि करोड़ों रुपए की राशि कंपनी में फंसी हुई है। वहीं जिन्होंने अपनी रकम वापसी की मांग की है, उन्हें अलग-अलग तारीख देकर भ्रमित किया जा रहा है। कार्यालय पहुंचने पर निवेशकों को दोबारा रकम किसी अन्य स्कीम में जमा करा दी जा रही है। इसके बाद कोतवाली थाने में सहारा के डायरेक्टर्स के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।