छत्तीसगढ़
मंदिरहसौद के गांधी ग्राम नकटा की महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ लापता,परिजनों ने लोगो से मांगी मदद
आरंग। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम नकटा की रहने वाली दुलौरिन पटेल अपने 5 साल के बेटे नितेश पटेल के साथ 25 नवम्बर को रायपुर भाठागांव के नया बस स्टैंड से लापता हो गई है।
परिजनों के अनुसार महिला अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी। मंगलवार को महिला के परिजनों ने पब्लिक एप के माध्यम से महिला और बच्चे को ढूंढने में लोगो से मदद मांगी है।पता चलने पर परिवार वालो ने मोबाइल नंबर 70894 10225 और 83198 95605 में संपर्क करने की अपील की है।