कुम्हारी में कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आरंग। जोन स्तरीय आधार संस्कृत छटेरा द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र कुम्हारी में किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र में पूजा अर्चना किशोर साहू जनपद सदस्य , अशोक साहू विधायक प्रतिनिधि, छेदू राम साहू पूर्व विकास समिति, कामतु राम साहू उपाध्यक्ष शाला विकास समिति, नंदलाल साहू सदस्य, श्रीमती सराजनी तिम्मा प्राचार्य संकुल प्रभारी कुम्हारी, रामकुमार साहू व्याख्याता कुमारी, नारायण मन्नाडे प्रधानपाठक, दीपक दुबे संकुल समन्वयक छटेरा, जितेंद्र शुक्ला संकुल समन्वयक भिलाई द्वारा किया गया। श्रीमती तृप्ति शर्मा व सुप्रीत तांडी मैडम भिलाई द्वारा सरस्वती वंदना तत्पश्चात स्वागत गीत,अरपा पैरी के धार छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, चंद्रशेखर विश्वकर्मा प्रधान पाठक कुम्हारी द्वारा रघुपति राघव राजा राम गीत प्रस्तुत किया गया।
कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता में संकुल केंद्र भिलाई समन्वयक जितेंद्र शुक्ला, संकुल केंद्र कुम्हारी समन्वयक दिनेश चक्रधारी, संकुल केंद्र छटेरा समन्वयक दीपक दुबे संकुल केंद्र गोइंदा समन्वयक सुनील पटेल, संकुल केंद्र निसदा समन्वयक ताराचंद साहू के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर व उत्साह के साथ भाग लिया प्रदर्शनी प्रतियोगिता का सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व अतिथियों का द्वारा अवलोकन किया गया तथा निर्णायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी के व्याख्याता कलीराम मारकंडे,श्रीमती हेमलता यादव, रश्मि वर्मा द्वारा प्रथम व द्वितीय परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक से कुम्हारी प्रथम कु.रानू रेन वाटर, द्वितीय भिलाई कुमारी साधना साहू प्रदूषण मॉडल तथा प्राथमिक विभाग के प्रथम निसदा वॉटर ओवरफ्लो कुमारी वंदना साहू, द्वितीय ओड़का श्वसन तंत्र कुमारी अल्का मारकंडे रही।
कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों प्रतिभागियों को अशोक साहू विधायक प्रतिनिधि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यालयों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रशेखर विश्वकर्मा प्रधान पाठक कुम्हारी ने किया, अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त दिनेश चक्रधारी संकुल समन्वयक कुम्हारी द्वारा किया गया।