कोरबा। शहर में बीते दिनों हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में पुलिस को कामयाबी मिली है। पेंड्रा पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके निशानदेही से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक जिले में मोटर साइकिल चोरियों के संबंध में एसपी त्रिलोक बंसल ने सभी थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सजग कर चोरियों की पतासाजी का निर्देश दिए थे। पेंड्रा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा क्षेत्र के कुछ लड़के नया बस स्टैंड पेंड्रा एवं अग्रसेन भवन पेंड्रा के पास आए हैं, और चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ किया।
आरोपियों से 4 मोटरसाइकिल मिलने पर मोटरसाइकिल के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने तथा अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी भजन सिंह मरकाम (36) पंडरीपानी, रामकिशन वाकरे (30) चंद्ररोटी, राममदन पनिका (39 ) पंडरीपानी थाना पसान, शुक्रवार सिंह (38) से चार मोटरसाइकिल मिलने पर तथा उनके द्वारा वेद प्रकाश साहू उर्फ़ रवि साहू के साथ मिलकर वाहन चोरी करना और बेचने का काम करते आना स्वीकार किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा दिया है। फरार आरोपी रवि साहू और वेद प्रकाश साहू की तलाश जारी है।