छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में होगी आयोजित, सिलेबस में 30% की कटौती
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते पढ़ाई इस साल भी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि मंडल ने सिलेबस में 30% की कटौती की है।
इसके लिये दिसम्बर अंत तक वृस्तित समय सारणी जारी की जाएगी। कोरोना के चलते निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। व प्रश्न पत्र भी इसी के आधार पर बनेंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिये भी समय सीमा तय की गई हैं। जिसके तहत 10 जनवरी से 31 जनवरी तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय गोयल ने बताया “परीक्षा समिति की बैठक हुई है, जिसमे मार्च के प्रथम सप्ताह से 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।