अवैध प्लाटिंग का मुद्दा गरमाया: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जनप्रतिनिधियों ने अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
आरंग। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आरंग नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाई करने की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर के नाम आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा और तहसीलदार गोविंद सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने बताया कि आरंग नगर पालिका सीमाओ में भू-माफियाओं द्वारा कालोनी विक्रय नियमो को ताक में रखकर स्थानीय कृषको से जमीन बिक्री का अनुबंध करके अवैध प्लाटिंग का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है।वही आरंग नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासन पर इस कार्य पर सहयोग करने का दुष्प्रचार करके प्लाट को बेचा भी जा रहा है जो कि झूठा और बेबुनियाद है।नगर पालिका द्वारा पूर्व में 17 भू-स्वामियों को नोटिस भी जारी किया जा चूका है।
आरंग नगर पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमैन शासन प्रशासन से अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्यवाई कर एफ. आई. आर. करने की मांग की है।ज्ञापन देने हेतु प्रमुख रूप से चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, पार्षदगण समीर गोरी, दीपक चंद्राकर ममता जितेंद्र शर्मा खिलावन निषाद समीर गोरी गौरी बाइ देवांगन नरसिंह साहू एल्डरमैन मंगल मूर्ति अग्रवाल गणेश बांधे तथा अब्दुल कादिर गोरी, सतीस चंद्राकर,चन्द्रकला साहु, अनिल गुप्ता, भीम जलछत्री,सलमा बेगम,पप्पू तम्बोली, तुलसी भाई पटेल, प्रदुमन शर्मा भोला जलछत्री, मंजू चंद्राकर, सईद रज़ा चौहान, सलमान तंवर समस्त जनप्रतिनिधि के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद थे।